ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर कैबिनेट मंत्री व सांसद हाथरस को सौंपा ज्ञापन

हाथरस - ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ सिंह के निर्देश पर पत्रकारों के उत्थान के लिए सात सूत्रीय ज्ञापन हाथरस जिलाध्यक्ष शम्भूनाथ पुरोहित के नेतृत्व में सभी तहसीलों के पदाधिकारियों व पत्रकारों के साथ उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य व सांसद हाथरस अनूप प्रधान बाल्मीकि को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उप्र के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक विस्तृत ज्ञापन हाल ही में प्रदेश के सभी विधायको को सौंपा था। जिलाध्यक्ष शम्भूनाथ पुरोहित ने बताया कि क्षेत्र में काम कर रहे ग्रामीण पत्रकारों को अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है,जिनके समाधान के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने मांग रखी कि ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत पत्रकारों को सुरक्षा,सरकारी सुविधाएँ,मान्यता प्रक्रिया में सरलता तथा जिले में प्रेस क्लब भवन के निर्माण जैसे मुद्दों पर गंभीरता से विचार किया जाए।

 हाथरस जिलाध्यक्ष शम्भूनाथ पुरोहित ने सात सूत्रीय मांगों के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य कर रहे प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों का प्रदेश का सबसे बड़ा संगठन है। पत्रकार हितों की रक्षा के लिए जिला स्तरीय स्थाई समिति की नियमित बैठके कराई जाय और मण्डल मुख्यालय पर मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में और तहसील स्तर पर उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्थाई समिति का गठन किया जाय और उसमे ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में सम्मिलित किया जाय।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के कार्यालय हेतु दारुलशफा में निःशुल्क भवन उपलब्ध कराया जाए।
पत्रकारिता के दायित्व का निर्वहन करते समय परिस्थितियों वश होने वाले विवाद के प्रकरण में पत्रकारों पर प्राथमिकी दर्ज कराने से पहले किसी सक्षम राजपत्रित अधिकारी से जांच कराने का आदेश निर्गत किया जाय। इस दौरान जिलाध्यक्ष शम्भूनाथ पुरोहित,जिला उपाध्यक्ष विष्णु नागर,जिला महामंत्री गोविंद सिंह चौहान,महादेव शरण अटल,जिला मंत्री हरिबाबू सिंह, अतीक अहमद,आकाश शर्मा,नरेश सागर,साहिल अब्बास, शोभित शर्मा,पंकज शर्मा,राजू शर्मा,छोटू पुरोहित आदि पत्रकार मौजूद रहे।

संवाददाता - अतीक अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.