हाथरस में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) अभियान शुरू, बीएलओ घर-घर जाकर कर रहे हैं गणना प्रपत्र वितरित”
हाथरस : जनपद में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) अभियान की औपचारिक शुरुआत कर दी गई है। अभियान के तहत बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना प्रपत्र उपलब्ध करा रहे हैं। प्रपत्र में दी गई जानकारी सही होने पर उसकी पुष्टि की जाएगी, जबकि किसी भी त्रुटि की स्थिति में मतदाता को अवगत कराना अनिवार्य होगा। जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान का अधिकार लोकतंत्र की नींव है, इसलिए हर नागरिक को इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेते हुए बीएलओ का सहयोग करना चाहिए। इसी क्रम में मोहल्ला मधुगढ़ी स्थित पत्थर वाली रोड पर तैनात बीएलओ इन्द्रेश पाठक और बीएलओ ज्योति गंभीर घर-घर जाकर प्रपत्र वितरित कर रही हैं तथा लोगों को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान की पूरी जानकारी दे रही हैं। अभियान 04 नवम्बर 2025 से 04 दिसम्बर 2025 तक चलेगा। इस अवधि में प्रथम भ्रमण के दौरान बीएलओ दो प्रतियों में गणना प्रपत्र वितरित करेंगे और द्वितीय भ्रमण में भरे हुए प्रपत्र एक प्रति में प्राप्त कर दूसरी प्रति को मतदाता को प्राप्ति के रूप में देंगे।
रिपोर्टर : अतीक अहमद
No Previous Comments found.