बिहार में भाजपा गठबंधन की प्रचंड जीत पर जिला कैंप कार्यालय आतिशबाजी चला कर मिष्ठान वितरित कर भाजपाइयों ने किया खुशी का इजहार

हाथरस : आज बिहार में भाजपा गठबंधन की प्रचंड जीत पर निवर्तमान जिला महामंत्री संजय सक्सेना के  मधुगढ़ी जिला कैंप कार्यालय आतिशबाजी चला कर मिष्ठान वितरित किया गया। कार्यकर्ताओं के जोशीले भरे नारे बिहार हुई हमारी है अब बंगाल की बारी है के बीच आतिशबाजी की गई। इस अवसर पर निवर्तमान जिला अध्यक्ष गौरव आर्य ने कहा कि अब पूरे विश्व में यह तय हो गया है कि भाजपा संगठन नंबर एक का विश्व का नंबर एक का विश्व का संगठन बन गया हे और जनता की पूरी आस्था मोदी जी के प्रति बना रही है जनता जानती है कि माननीय मोदी जी के नेतृत्व में ही देश सुरक्षित है हाथों में है। शहर अध्यक्ष मूलचंद वार्ष्णेय ने सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए धन्यवाद देते हुए हार्दिक आभार प्रकट किया इस अवसर पर उपस्थित रामकुमार वर्मा रत्नेश चटर्जी, राम हरि चाहर, विष्णु बघेल विशाल गुप्ता विवेक वार्ष्णेय, कृष्ण मुरारी वार्ष्णेय रमेश राजपूत रजत अग्रवाल नरेंद्र ग्रोवर अंकित गौड़ सुनीता वर्मा, प्रदीप शर्मा मनोज वर्मा अशोक कुमार मनोज शर्मा जितेंद्र प्रधान शेखर वार्ष्णेय बंसी पंडित दीपक वार्ष्णेय शिवम कुलश्रेष्ठ दीपक माहौर विशेष कर्दम वंश शर्मा विश्वो लाला कुलदीप बघेल प्रदीप गुप्ता रूपेश प्रजापति विष्णु चौधरी आदि थे।

रिपोर्टर : अतीक अहमद 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.