कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन

हाथरस :  मानव अधिकार हमारी रोजमर्रा की अनिवार्यताएं हैं, जो हमें सम्मानजनक और स्वतंत्र जीवन जीने का अधिकार देती हैं। इसी संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स (ADHR) के तत्वावधान में मानव अधिकार दिवस पर प्रेमरघु मेडिकल कॉलेज में मानव अधिकार जागरूकता सम्मेलन का आयोजन किया गया। एडीएचआर के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण वार्ष्णेय ने सम्मेलन की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि मानवाधिकार हमारे जीवन में समानता, न्याय और स्वतंत्रता को सुनिश्चित करते हैं, और यह समझना आवश्यक है कि ये अधिकार हमारे दैनिक जीवन को किस तरह प्रभावित करते हैं। नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने कहा कि मानवाधिकार तभी प्रभावी होते हैं जब नागरिक अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक हों। उन्होंने एडीएचआर द्वारा किए जा रहे जागरूकता प्रयासों की सराहना की।

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं लक्ष्य, खुशी, नवनीत चौहान, जीतू, प्रिया शर्मा और अमित चौधरी ने नाटक के माध्यम से संवैधानिक अधिकारों की प्रभावी प्रस्तुति दी। खलीक रहमान, अविनाश शर्मा, गरिमा पाण्डेय, अनुभव शर्मा, अंजली, नरवती पंचकुला आदि ने मानव अधिकारों पर व्याख्यान प्रस्तुत किया।

रिपोर्टर : अतीक अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.