आयल मिल में मशीन की चपेट में आने से मजदूर की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
हाथरस : जनपद हाथरस की तहसील सासनी क्षेत्र के गांव नगला गढ़ स्थित एक आयल मिल में काम करने गए मजदूर की मशीन में फंसकर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव छौंड़ा निवासी पंकज पुत्र कांता प्रसाद के रूप में हुई है। बताया गया कि पंकज आयल मिल में काम करने के लिए गया था, जहां पहले ही दिन मशीन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया तथा आयल मिल परिसर में ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्र हो गई। परिजनों ने घटना को संदिग्ध बताते हुए हत्या का आरोप लगाया है और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। सूचना मिलते ही कोतवाली सासनी प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए मामले को गंभीरता से लिया और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए पुलिस ने घटना के सभी पहलुओं की जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्टर : अतीक अहमद

No Previous Comments found.