शीतलहर के चलते हाथरस में कक्षा 1 से 8 तक 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश

हाथरस : जनपद में कड़ाके की ठंड, भीषण शीतलहर एवं घने कोहरे को देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाती भारती द्वारा सभी विद्यालयों का शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाती भारती द्वारा जारी आदेश के अनुसार जनपद के कक्षा 1 से 8 तक के समस्त परिषदीय, राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई एवं अन्य सभी बोर्डों से संचालित विद्यालय दिनांक 31 दिसंबर से  14 जनवरी 2026 तक पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। आदेश में कहा गया है कि इससे पूर्व विद्यालयों के समय में परिवर्तन एवं अल्पकालिक अवकाश घोषित किया गया था, लेकिन मौसम की स्थिति में कोई सुधार न होने के कारण अब पूर्ण शीतकालीन अवकाश का निर्णय लिया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी विद्यालय संचालकों को आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। आदेश का उल्लंघन करने वाले विद्यालयों के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को शीतलहर एवं घने कोहरे से सुरक्षित रखें तथा अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने दें।

रिपोर्टर : अतीक अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.