भारत की 5 सबसे भूतिया जगहें, जहां आज भी रहती है आत्माएं

NEHA MISHRA
बचपन में हम सब ने अपने बड़ो से भूतो की कहानीयां तो जरूर सुनी है. उस समय हम उन कहानीयों पर विश्वास भी करते थे. लेकिन जैसे-जैसे हम बड़े होते है, हमें वो कहानीयां केवल एक ऐसी कहानी ही लगती है, जिसमें कोई सच्चाई नही होती. लेकिन इतिहास अपने आप में ही एक रहस्य है. आप आत्माओं पर विश्वास करें या न करें, उनका अस्तित्व है. वो हमारे बीच ही रहती है. आत्माएं दिखाई भलें न दें लेकिन वो अपने होने का एहसास हमें जरूर दिलाती है. भारत में कई ऐसी डरावनी जगहें है. जहां लोगों ने आत्माओं को देखा है. तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको भारत की उन 5 जगहों के बारे में बताएंगे जिनकी कहानी सुन कर आपकी रूह कांप जाएगी.
1.राजस्थान का भानगढ़ किला
राजस्थान में स्थित भानगढ़ किले को लोग भूतिया किला मानते है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने उस किले से एक औरत के चिल्लाने, चूड़ियां तोड़ने और रोने की आवाजें सुनी हैं. किले से संगीत की आवाजें भी आती हैं और कभी-कभी उन्हें परछाइयां भी दिखाई देती हैं. कुछ लोगों को लगता है कि कोई उनका पीछा कर रहा है और उन्हें पीछे से थप्पड़ मार रहा है. तो वहीं कुछ लोगों को वहां से अजीब सी गंध भी आती है. इन्हीं वजहों से दिन ढलने के बाद किले के दरवाजे बंद हो जाते हैं और एंट्री बैन हो जाती है.
2. अग्रसेन की बावली
दिल्ली की अग्रसेन की बावली को भी भारत की भूतिया जगहों में से एक माना जाता है. कहा जाता था कि अग्रसेन की बावली के अंदर कुएं में काला पानी था, जिससे रहस्यमय तरीके से लोगों की मौत हो गई. इसे आत्मघाती काला पानी भी कहते है. इन कहानियों में कितनी सच्चाई है यह तो कोई नहीं जानता, लेकिन कुआं इन दिनों लगभग सूखा पड़ा है. ऐसी अफवाह है कि कुएं में रहस्यमय काला पानी था जिसने लोगों को इसमें कूदने और अपनी जान लेने के लिए मजबूर कर दिया. जैसे ही लोग सीढ़ियों से पानी की ओर जाते हैं, तो उन्हें ऐसा लगता है जैसे कोई अदृश्य शक्ति उन्हें अपनी ओर खींच रही है.
3. नेशनल लाइब्रेरी
कोलकाता की नेशनल लाइब्रेरी अपने डरावने किस्सों के लिए काफी मशहूर है. बताया जाता है कि इस जगह पर कोई अदृश्य शक्ति मौजूद है. जो लोगों को परेशान भी करती हैं. कई गार्ड्स यहां नाइट शिफ्ट करने से मना कर देते हैं. जो गार्ड नौकरी करते भी है तो वो अक्सर हनुमान चालीसा लेकर घूमते हैं ताकि आसपास छिपी किसी भी आत्मा को भगाया जा सके.
4.मुकेश मिल्स
मुंबई के कोलाबा समुद्र के पास मौजूद मुकेश मिल्स अपने डरावने किस्सों के लिए मशहूर है. यहां कई फिल्मों की शूटिंग भी की गई है. हालांकि यह जगह अपने भूतिया कहानियों के लिए काफी मशहूर है. अभिनेत्री बिपाशा बसु समेत कई कलाकार इस जगह अजीब चीजें महसूस कर चुके हैं. शाम होते ही लोग यहां जाने से डरते हैं. बता दें कि मुकेश मिल्स को साल 1852 में बनाया गया था. ये पूरी जगह करीब 10 एकड़ की भूमि में फैली हुई है. एक समय था जब यहां पर बड़ी मात्रा में कपड़े बना करते थे. अचानक साल 1970 में इस जगह पर एक बहुत बड़ा शॉट सर्किट हुआ, जिसके चलते ये मिल बुरी तरह से आग में झुलस गई. उसके बाद कई बार इसे दोबारा बनवाया गया लेकिन जैसे ही काम शुरू होता है, मिल में आग लग जाती है.
5. कुसमी जंगल
गोरखपुर के कुसमी जंगल की अपनी एक अलग कहानी है. हर रोज यहां लाशें मिलती हैं. स्थानीय लोगों की माने तो कुसमी जंगल में दिन ढलते ही आत्माएं दिखती हैं, जो भी लोग यहां से अकेले में गुजरते हैं उन्हें बुरी आत्माएं परेशान करती हैं. आधी रात को इस जंगल से बच्चों और महिलाओं की चिल्लाने की आवाजें आती हैं. फिलहाल अभी जंगल के कुछ हिस्सों को काट दिया गया है. लेकिन यह सत्य है कि दिन में य़हां जाने से लोग डरते हैं. बताया तो यह भी जाता है कि कुसमी जंगल में अपराधी किस्म के लोग छिपे हुए हैं.
No Previous Comments found.