चौपारण की दनुआ घाटी में डीजल का अवैध व्यापार चरम पर, प्रशासन बेखबर!

चौपारण (हजारीबाग) : प्रखंड अंतर्गत दनुआ घाटी में डीजल का अवैध व्यापार बेधड़क जारी है। स्थिति इतनी गंभीर है कि चोरदाहा पुलिस पिकेट से महज कुछ ही दूरी पर स्थित इस क्षेत्र में खुलेआम डीजल कटिंग का अवैध कारोबार फल-फूल रहा है।हथिया बाबा स्थान के पास से शुरू होकर जीटी रोड के दोनों किनारों पर भारी संख्या में डीजल के बड़े-बड़े गैलन सजे रहते हैं। स्थिति यह है कि यहां से गुजरने वाला हर राहगीर इन गतिविधियों को साफ-साफ देख सकता है, मगर आश्चर्य की बात है कि पुलिस की नजर अब तक इस पर नहीं पड़ी या फिर जानबूझकर अनदेखा किया जा रहा है।गौर करने वाली बात यह है कि घाटी के पास ही एक एचपी पेट्रोल पंप भी स्थित है, फिर भी डीजल की अवैध बिक्री पर कोई रोक नहीं है। डीजल से लदे वाहन यहां रुकते हैं, कटिंग की जाती है, और बेधड़क सड़क किनारे खुलेआम डीजल की बिक्री होती है।स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर नाराजगी है कि प्रशासन और पुलिस की निष्क्रियता के चलते यह अवैध धंधा दिन-दूनी रात चौगुनी तरक्की कर रहा है। क्षेत्रवासियों ने जिला प्रशासन से इस पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

रिपोर्टर :अमित सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.