उपायुक्त के निदेशानुसार जनता दरबार का किया गया आयोजन

हजारीबाग : उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय के निदेशानुसार, सामाजिक सुरक्षा निदेशक निवेदिता रॉय ने मंगलवार को समाहरणालय सभा कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने जिले के विभिन्न प्रखंडों  से पहुंचे आमजनों की समस्याओं को सुना तथा इसके त्वरित समाधान हेतु  संबंधित अधिकारियों आवेदन अग्रसारित करते हुए निर्धारित समय सीमा पर निष्पादन करने का निर्देश दिया। जनता दरबार में निजी स्कूलों द्वारा मनमाने तरीके से बच्चों के फीस वसूलने को लेकर आवेदन दिया दिया गया।  धनवार कोरियाडीह के रहने वाली सीमा देवी ने मंईया सम्मान योजना पुनः चालु करने के सम्बंध में आवेदन दी। मुस्सफिल निवासी मो. कुदुस अंसारी ने अपने जमीन पर जबरन कब्जा कर पक्का घेराबंदी करने के संबंध में आवेदन दिया। निर्मल रजक, विष्णुगढ़ बनासो ने अपने पड़ोसियों द्वारा जमीन हड़पने व बाउंड्री तोड़कर रास्ता बनाने के संबंध में संबंधित अधिकारी को आवेदन दिया। संजू कुमारी तेली टोला हुरहुरू ने आंगनबाड़ी सेविका के रूप में चयन करने संबंध में आवेदन दी। झरपो निवासी प्रभु रविदास बैटरी साइकिल दिलाने के संबंध में उपायुक्त से निवेदन किया। केरेडारी निवासी धनेश्वर प्रजापति ने रोजगार से जोड़ने का गुहार लगाया। समाजिक सुरक्षा निदेशक ने जनता दरबार में आए सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को अग्रसारित करते हुए जांचोपरांत त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया।

रिपोर्टर : निशांत कुमार सिंह 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.