उपायुक्त की अध्यक्षता में सीएसआर समिति की बैठक आयोजित

हजारीबाग - उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में सीएसआर समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने सीएसआर मद से संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की तथा विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों से वार्षिक कार्ययोजना के आधार पर चल रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। उपायुक्त ने सभी कंपनियों को निर्देशित किया कि किसी भी योजना के क्रियान्वयन से पूर्व जिला प्रशासन की स्वीकृति प्राप्त करना अनिवार्य है, अन्यथा वह योजना सीएसआर मद में मान्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि योजनाओं की शुरुआत से लेकर पूर्ण होने तक की संपूर्ण जानकारी का प्रतिवेदन संबंधित विभाग एवं जिला योजना कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। उपायुक्त ने बैठक में स्पष्ट किया कि सभी कंपनियां अपने-अपने क्षेत्रों में टीबी प्रभावित मरीजों को पौष्टिक आहार एवं आवश्यक सहयोग प्रदान करना सुनिश्चित करें। साथ ही, सभी बैंकों को सीएसआर मद के तहत दिए गए लक्ष्य की प्राप्ति में प्रगति करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने उप विकास आयुक्त एवं जिला योजना पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी कंपनियों और बैंक प्रतिनिधियों के साथ बैठकर पिछड़े जनजातीय समूह (पीवीटीजी), स्वास्थ्य आदि के क्षेत्रों में विकासात्मक गतिविधि के क्रियान्वयन की रूपरेखा तैयार की जाए। उन्होंने सभी कंपनियों को उनके द्वारा संचालित योजनाओं की गति तेज करने का भी निर्देश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला योजना पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी, सभी संचालित कंपनियों तथा विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर - निशांत कुमार सिंह 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.