विधायक के निर्देश पर सलगा में लगा बिजली का ट्रांसफार्मर

हजारीबाग - केरेडारी प्रखंड अंतर्गत सलगा गांव  में 100 KB का बिजली का ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण पूरा गांव अंधेरे में था। ग्रामीणों ने बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी  को बिजली ट्रांसफार्मर जल जाने की लिखित सूचना दी थी, लोकप्रिय विधायक रोशनलाल चौधरी  के निर्देश पर बिजली विभाग के द्वारा 100 Kb  का बिजली ट्रांसफार्मर लगाकर सलगा गांव में बिजली बहाल कराया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन भाजपा नेता नरेश कुमार महतो आजसू प्रखंड अध्यक्ष पंकज सहा  ने ग्रामीणों एवं जन प्रतिनिधियों के साथ फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर किया। उद्घाटन बिजली बहाल हो जाने से ग्रामीणों में काफी हर्ष का माहौल है।ग्रामीणों ने विधायक रोशनलाल चौधरी  एवं उनके कार्यकर्ता नरेश कुमार महतो पंकज शाह को तहे दिल से धन्यवाद दिया एवं आभार व्यक्त किया। मौके केरेडारी मंडल महामंत्री नरेश कुमार महतो आजसू प्रखंड अध्यक्ष पंकज शाह प्रेमचंद महतो भोला महतो सूरज साव मुकेश साहू राजेश साहू मोहन महतो संजय महतो अर्जुन साहू कामेश्वर  साव भूटान साव दशरथ शाह रोहित शाह धनेश्वर साहू मोती मिस्त्री रामलाल मिस्त्री विजय महतो गीता देवी मीना देवी और गांव के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे.

रिपोर्टर - सुनील कुमार ठाकुर 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.