छात्र-छात्राओं ने दिखाया उत्साह,माता शेरावाली के भजनों पर झूमे लोग

हजारीबाग - विष्णुगढ़ विष्णुगढ़ प्रखंड अंतर्गत बाराई स्थित ग्लोबल पब्लिक स्कूल में शनिवार को नवरात्रि पूजा के शुभ अवसर पर भव्य डांडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर में आयोजित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक वेशभूषा में भाग लिया और माता शेरावाली के गीतों पर डांडिया नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां दुर्गा की पूजा और भक्ति संगीत के साथ किया गया। छोटे-छोटे बच्चों ने डांडिया खेलते हुए नवरात्रि के पर्व को खास बना दिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर पूरी तरह भक्तिमय और रंगीन माहौल में तब्दील हो गया था। इस मौके पर विद्यालय के संस्थापक मुन्ना कुमार सर ने कहा, "यह कार्यक्रम हमारे छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों के सहयोग से सफल हुआ है। दुर्गा पूजा हमारे सनातन धर्म की मुख्य पूजा है, जिससे हम बच्चों को यह सिखा सकते हैं कि अच्छाई की हमेशा बुराई पर जीत होती है।" डांडिया महोत्सव में प्रधानाध्यापक सहित शिक्षकगण – पंकज कुमार पाठक, अर्जुन पंडित, भागीरथ दास, नरेश यादव, अभिषेक साव, बसंती देवी, लक्ष्मी कुमारी, मोनिका कुमारी और बड़ी संख्या में बच्चों के माता-पिता उपस्थित थे। सभी ने डांडिया नृत्य में भाग लेकर आयोजन का भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम के अंत में सामूहिक डांडिया नृत्य ने माहौल को उत्सवमय बना दिया। इस आयोजन ने विद्यार्थियों में सांस्कृतिक मूल्यों और परंपराओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने का कार्य किया
रिपोर्टर – संदीप मिश्रा
No Previous Comments found.