पटेल फ्यूल पेट्रोल पंप का भव्य उद्घाटन,कल्पना सोरेन रहीं मुख्य अतिथि

हज़ारीबाग - विष्णुगढ़ प्रखंड के चलानिया गांव में रविवार को भारत पेट्रोलियम के पटेल फ्यूल पेट्रोल पंप का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की धर्मपत्नी एवं विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन ने विधिवत पूजा-अर्चना एवं नारियल फोड़कर पंप का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में झारखंड सरकार की पूर्व शिक्षा मंत्री श्रीमती बेबी देवी भी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुईं। पेट्रोल पंप के शुभारंभ से स्थानीय ग्रामीणों में उत्साह देखा गया। ग्रामवासियों को मिलेगी बड़ी राहत ग्रामीण क्षेत्र में पेट्रोल पंप खुलने से क्षेत्रवासियों को अब ईंधन की समस्या से निजात मिलेगी। अब उन्हें पेट्रोल या डीजल के लिए दूर दराज नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही, पंप के संचालन से स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। भोजन व स्वागत की रही उत्तम व्यवस्था कार्यक्रम के दौरान अतिथियों एवं आगंतुकों के लिए विशेष स्वागत एवं भोजन की व्यवस्था की गई थी। उद्घाटन समारोह में क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति, पंचायत प्रतिनिधि, ग्रामीण और युवाओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम को खास बना दिया। पटेल फ्यूल की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया कि उनका उद्देश्य सिर्फ व्यवसाय नहीं, बल्कि ग्रामीण विकास और स्थानीय सहभागिता को बढ़ावा देना है।


रिपोर्टर : संदीप मिश्रा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.