सांसद मनीष जायसवाल केरेडारी मंडल में किया माँ दुर्गा पूजा अनेकों पंडालों की दौरा

हजारीबाग - सांसद विकास पुरुष मनीष जायसवाल ने रविवार को केरेडारी प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान वे विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों में पहुंचे और वहां की पूजा समितियों से हाल-चाल लिया। सांसद ने ग्रामीणों से भी संवाद स्थापित किया और क्षेत्र की समस्याओं एवं मांगों को सुना। दौरे के क्रम में वे विशेष रूप से सलगा दुर्गा मंडप पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने उनसे मंडप की व्यवस्था सुधारने की मांग रखी। ग्रामीणों ने बताया कि दुर्गा मंडप में अब तक फर्श और चबूतरा नहीं बना है, जिससे पूजा-अर्चना और सामुदायिक कार्यक्रमों में लोगों को असुविधा होती है। इस पर सांसद मनीष जायसवाल ने आश्वासन दिया कि वे अपने निजी कोष से मंडप का फर्श और चबूतरा बनवाएंगे। सांसद के इस फैसले पर ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की और उनका आभार व्यक्त किया।

जिला कार्य समिति महेंद्र सिंह ने कहा

विकास पुरुष सांसद लगातार जनता की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान के लिए तत्पर रहते हैं। वहीं,केरेडारी मंडल महामंत्री नरेश कुमार महतो ने कहा कि दुर्गा मंडप ग्रामीण आस्था का केंद्र है और सांसद द्वारा इसके विकास का निर्णय स्वागत योग्य है। पूरे कार्यक्रम में अनेक भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे, जिन्होंने सांसद का जोरदार स्वागत किया और क्षेत्रीय विकास के प्रति उनके प्रयासों की सराहना की।सांसद मनीष जायसवाल ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि दुर्गा मंडप के साथ-साथ केरेडारी क्षेत्र के अन्य सामाजिक और धार्मिक स्थलों के विकास पर भी ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा ही उनका संकल्प है और इसी भावना के साथ वे क्षेत्र में लगातार कार्य कर रहे हैं। इस प्रकार सांसद के दौरे से ग्रामीणों में नया उत्साह देखने को मिला और पूजा पंडाल समितियों ने आशा जताई कि आने वाले समय में क्षेत्र की अन्य लंबित समस्याओं का भी समाधान होगा।

रिपोर्टर - सुनील कुमार ठाकुर 
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.