दीपावली की पूर्व संध्या पर रंगोली व सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन!

हज़ारीबाग - विष्णुगढ़ बनासो स्थित दौलत महतो मेमोरियल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षक अध्यापक परिषद द्वारा आयोजित जागरूकता सप्ताह के मद्देनजर डिजिटल पहल सतर्कता विषय पर प्रशिक्षु शिक्षकों के बीच जानकारी साझा की गई साथ हीं दीपावली की पूर्व संध्या पर रंगोली का आयोजन किया गया! इस मौके पर प्राचार्य डॉo सुनील कुमार चतुर्वेदी,आईoक्यूoऐoसीo कॉर्डिनेटर एवं एनoएसoएसo कार्यक्रम पदाधिकारी डॉo कुमारी स्वर्णा मिश्रा,सहायक प्राध्यापकगण जिनमें,बबली कुमारी,डॉo ओमकार नाथ शर्मा,अशोक कुमार झा,वीरेन्द्र देव, राघवेंद्र प्रताप,सरोज श्रीवास्तव, राजेश कुमार बर्मा,प्रवीण कु० जायसवाल, विपिन कुमार,जितेंद्र कुमार,अदृश मुखर्जी, डॉ० सतीश चंद यादव,जयपाल राणा,डॉ० अम्बरीश कु० दुबे,डॉ० विजयकांत चक्रवर्ती,सीमा,अजीत कुमार भुवनेश्वर कुमार महतो,संतोष कुमार,विनोद कुमार,धर्मनाथ महतो,सौरभ सुमन,प्रीती पुनम हेमब्रम,आजाद ,नाजरा,सुनीता, बीoएडo एवं डीoएलएडo के सभी प्रशिक्षुओं की उपस्थिति रही।
रिपोर्टर - संदीप मिश्रा
No Previous Comments found.