ग्राम पंचायत चैथी में अबुवा आवास योजना के तहत लाभुकों का गृह प्रवेश संपन्न
हजारीबाग - चौपारण झारखंड राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर दिनांक 12 नवंबर 2025 को ग्राम पंचायत चैथी में अबुवा आवास योजना के तहत निर्मित घरों का विधिवत गृह प्रवेश कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर पंचायत के मुखिया माननीय श्री उपेंद्र यादव उर्फ गुलाबी यादव, पंचायत सचिव श्री मुकेश कुमार, वार्ड सदस्य ममता कुमारी समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
गृह प्रवेश समारोह के दौरान मुखिया श्री उपेंद्र यादव ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि —
“अबुवा आवास योजना झारखंड सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसका उद्देश्य हर गरीब परिवार को पक्का और सम्मानजनक आवास उपलब्ध कराना है। यह कार्यक्रम केवल घर देने का नहीं, बल्कि गरिमा और आत्मसम्मान लौटाने का प्रतीक है।” उन्होंने आगे कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि कोई भी परिवार खुले आसमान के नीचे न रहे। हर जरूरतमंद को अब अपना सुरक्षित आशियाना मिले, जहां वह अपने परिवार के साथ खुशहाल जीवन जी सके। कार्यक्रम के दौरान पंचायत सचिव मुकेश कुमार ने लाभुकों को बधाई देते हुए कहा कि यह योजना पारदर्शी तरीके से लागू की जा रही है और जिन लाभुकों के नाम सूचीबद्ध हैं, उन्हें गुणवत्तापूर्ण आवास उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति तक बैठे व्यक्ति तक पहुंचे। इस अवसर पर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न गांवों जैसे कि चैथी, सलैया, डुमरी, और महुगांव में बने नवनिर्मित घरों का सामूहिक रूप से गृह प्रवेश कराया गया। ग्रामीण महिलाओं ने पारंपरिक तरीके से दीप जलाकर, कलश पूजन कर और नारियल फोड़कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम स्थल पर उत्सव जैसा माहौल था। हर चेहरे पर खुशी और गर्व की झलक दिख रही थी। मौके पर उपस्थित मुकेश राज, प्रकाश राणा, शंकर रविदास, अर्जुन राणा, कौशल रंजन सहित सभी लाभुकों ने सरकार और पंचायत प्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पहले वे किराए या अस्थायी झोपड़ी में रहते थे, लेकिन अब उन्हें पक्का घर मिल जाने से जीवन में स्थिरता और सुरक्षा की भावना आई है।
लाभुकों ने बताया कि “अब हमें बारिश या ठंड की चिंता नहीं रहेगी। यह घर हमारे लिए केवल चार दीवारी नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत है।”
गृह प्रवेश कार्यक्रम के अंत में मुखिया उपेंद्र यादव ने कहा कि पंचायत स्तर पर विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और जनसहभागिता सबसे अहम है। उन्होंने सभी लाभुकों को अपने घर की देखभाल करने और स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। इस कार्यक्रम ने न केवल झारखंड राज्य स्थापना दिवस को विशेष बना दिया, बल्कि ग्रामीणों के जीवन में आशा और विश्वास की नई किरण भी जगाई। अबुवा आवास योजना ने साबित कर दिया है कि जब नीयत और नीति साफ होती है, तो विकास की राह अपने आप बनती है।
रिपोर्टर - अमित सिंह


No Previous Comments found.