दिनदहाड़े चोरी से मडमो गांव में दहशत,चार लाख के जेवरात और नकदी साफ
हज़ारीबाग - विष्णुगढ़ खेतको पंचायत के मडमो गांव में शुक्रवार को दिनदहाड़े चोरी की बड़ी वारदात हुई है। गांव की कौशल्या कुमारी,पति पिंटू महतो के घर से चोरों ने लाखों के जेवरात और नकदी उड़ा लिए। घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। पीड़िता ने थाना में दिए आवेदन में बताया कि सुबह करीब 11 बजे वह अपनी सास-ससुर समेत सभी परिवारजन धान काटने खेत गई थीं। दोपहर में लगभग दो घंटे बाद जब वे वापस लौटीं, तो देखा कि घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अंदर प्रवेश करने पर अलमारी और बक्से के ताले भी टूटे मिले और सामान पूरी तरह बिखरा था।
अलमारी की जांच करने पर पता चला कि चोर घर में रखे कीमती गहने और नकदी लेकर फरार हो चुके थे। चोरी गए सामान में—
लगभग 10 ग्राम सोने की चेन,4 ग्राम की सोने की अंगूठी, 2 ग्राम का सोने का लॉकेट, दो जोड़ी चांदी की पायल,चार जोड़ी चांदी के कड़े,चांदी की सिकरी,तथा लगभग ₹2000 नकद शामिल हैं। पीड़िता के अनुसार चोरी गए सभी सामान की कुल अनुमानित कीमत लगभग चार लाख रुपये है। ग्रामीणों का कहना है कि चोर अब रात में नहीं,बल्कि दिन में चोरी कर रहे हैं, जिससे लोगों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता बढ़ गई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई, नियमित गश्त और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।
रिपोर्टर - संदीप मिश्रा


No Previous Comments found.