सरसों बीज वितरण का उद्घाटन किया गया विधायक प्रतिनिधि राजदेव यादव के द्वारा
हज़ारीबाग - सीएससी चौपारण फ़पीओ के कार्यालय में क़ृषि प्रोधोगिकी प्रबंधन अभिकरण आत्मा, हजारीबाग द्वारा सरसों RH-761 किस्म बीज वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि राजदेव यादव के द्वारा किया गया साथ में सीएससी चौपारण फ़पीओ निदेशक दीपक कुमार, सीईओ कैलाश साव, सावित्री कुमारी, धनेश्वर साव,सदन साव, जय नारायण साव, संजय साव,राम नारायण साव,शामिल हुवे क्रियान्वनयन एजेंसी आत्मा से निशुल्क सरसों, बीज 1250 किसानों को वितरण किया जाना है ।जिसका शुभआरंभ राजदेव यादव के द्वारा किया गया साथ ही विधायक प्रतिनिधि ने कहा दीपक कुमार के द्वारा पांच वर्षो से सभी पंचायत के किसानों को निशुल्क बीज उपलब्ध कराया जाता है जो किसान को लाभ मिलता है जो कि बहुत ही उत्तम किस्म की बीज है बहुत ही अधिक उपज है , अंत में दीपक कुमार ,कैलाश साव एवं सभी किसानों ने विधायक प्रतिनिधि को तहे दिल से आभार प्रकट किए।
रिपोर्टर - अमित कुमार


No Previous Comments found.