बी.एड. सत्र 2025–27 के प्रशिक्षुओं का स्वागत,सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

हज़ारीबाग - विष्णुगढ़ बनासो स्थित दौलत महतो मेमोरियल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में बी.एड.सत्र 2025–27 के नवप्रवेशित प्रशिक्षुओं के स्वागत हेतु भव्य समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। समारोह को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ.सुनील कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि संस्थान प्रशिक्षुओं की प्रतिभा,परिश्रम एवं व्यक्तित्व विकास के लिए उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि यहाँ शिक्षा के साथ जीवन-मूल्य,अनुशासन और आत्मविश्वास का निर्माण भी प्रमुख लक्ष्य है। कार्यक्रम में आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर एवं एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ.कुमारी स्वर्णा मिश्रा,विभागाध्यक्ष बबली कुमारी,सहायक प्राध्यापक डॉ. ओमकार नाथ शर्मा,अशोक कुमार झा,वीरेन्द्र देव,राघवेंद्र प्रताप,सरोज श्रीवास्तव,राजेश कुमार बर्मा,प्रवीण कुमार जायसवाल,विपिन कुमार,जितेंद्र कुमार, अदृश मुखर्जी,डॉ.सतीश चंद्र यादव,जयपाल राणा,डॉ.अम्बरीश कुमार दुबे,डॉ.विजयकांत चक्रवर्ती, सीमा,अजीत कुमार, भुवनेश्वर कुमार महतो,संतोष कुमार,विनोद कुमार,धर्मनाथ महतो,सौरभ सुमन,प्रीति पुनम हेमब्रम,आजाद,नाज़रा,सुनीता सहित बी.एड.एवं डी.एल.एड.के प्रशिक्षु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रशिक्षुओं ने गीत,नृत्य और रंगारंग प्रस्तुतियों के माध्यम से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन एवं संयोजन महाविद्यालय परिवार द्वारा किया गया।

रिपोर्टर - संदीप मिश्रा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.