नई बाइक लेकर लौट रहे 17 वर्षीय अजय की सड़क हादसे में मौत

चौपारण - प्रखंड के बसरिया रोड में बुधवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें भगहर पंचायत के लोहरा गांव निवासी 17 वर्षीय अजय कुमार यादव, पिता संजय यादव की दुखद मौत हो गई। घटना ने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, अजय बुधवार को ही नई स्प्लेंडर प्लस बाइक खरीदकर खुशी-खुशी अपने घर लौट रहा था। परिवार और दोस्तों में उत्साह था, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। बसरिया रोड पर पहुंचते ही एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को तेज रफ्तार से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अजय सड़क पर गिरते ही गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और परिजनों को सूचित किया। परिजन और ग्रामीणों की मदद से अजय को चौपारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर कर दिया। हजारीबाग ले जाने के दौरान उसकी हालत और बिगड़ने लगी, जिसके बाद परिजन उसे बरही अनुमंडलीय अस्पताल लेकर पहुंचे। दुर्भाग्यवश, वहाँ चिकित्सकों ने अजय को मृत घोषित कर दिया। अचानक हुए इस हादसे से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अज्ञात वाहन चालक की पहचान कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम की आवश्यकता को सामने लाता है।

रिपोर्टर - अमित सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.