संघर्ष ने दिलाई सफलता: डेबो निवासी विनय कुमार पांडेय का JSSC CGL में ASO पद पर चयन, क्षेत्र में हर्ष की लहर
हजारीबाग - “संघर्ष हमेशा सफलता दिलाता है”—इस कहावत को सच कर दिखाया है चौपारण प्रखंड अंतर्गत डेबो निवासी विनय कुमार पांडेय ने। लगातार मेहनत, अथक प्रयास और अटूट लगन के बल पर विनय कुमार पांडेय ने JSSC CGL परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए Assistant Section Officer (सहायक प्रशाखा पदाधिकारी) के पद पर चयन प्राप्त किया है। विनय कुमार पांडेय, श्री रामाधीन पांडेय के पुत्र हैं। साधारण परिवार से आने वाले विनय ने कठिन परिस्थितियों में भी अपने लक्ष्य को कभी नहीं छोड़ा। अपनी निरंतर तैयारी और सकारात्मक सोच के बल पर उन्होंने सफलता की नई कहानी लिखी है। उनकी इस उपलब्धि से न सिर्फ परिवार, बल्कि पूरा पंचायत और चौपारण प्रखंड गौरवान्वित महसूस कर रहा है। क्षेत्र के लोगों ने मिठाइयाँ बाँटकर खुशी व्यक्त की और विनय को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। विनय पांडेय की सफलता ग्रामीण युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत मानी जा रही है। सभी ने उनके प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने युवाओं के लिए एक मिसाल पेश की है कि संघर्ष और मेहनत के साथ कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं। विनय को ढेर सारी शुभकामनाएँ — आपने पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है और युवाओं को नई प्रेरणा दी है।
रिपोर्टर - अमित सिंह

No Previous Comments found.