बरही में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

हज़ारीबाग - बरही अनुमंडल में गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति का उत्सव मनाया गया। विधायक समेत जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने किया झंडोत्तोलन हर नागरिक का दायित्व है कि संविधान के मूल्यों न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व को जीवन में आत्मसात करें : मनोज यादव  77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बरही  में देशभक्ति, उत्साह और उल्लास का माहौल देखने को मिला। सोमवार को सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, पंचायत भवनों, सामाजिक व निजी संस्थानों में शान से तिरंगा फहराया गया। इस अवसर पर राष्ट्रगान के साथ झंडोत्तोलन कर संविधान निर्माताओं को नमन किया गया। अनुमंडल कार्यालय एवं अवर निबंधन कार्यालय में एसडीओ जोहन टुडू ने झंडोत्तोलन किया। वहीं एसडीपीओ कार्यालय में एसडीपीओ अजित कुमार बिमल, बरही थाना परिसर में पुनि सह थाना प्रभारी विनोद कुमार, अनुमंडलीय अस्पताल में डीएस डॉ. प्रकाश ज्ञानी ने तिरंगा फहराया। बरही चौक पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक मनोज कुमार यादव ने झंडा फहराकर लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। इधर सर्किल इंस्पेक्टर कार्यालय में इंस्पेक्टर चंद्रशेखर कुमार, प्रखंड कार्यालय में प्रमुख मनोज रजक, व्यापार मंडल कार्यालय में अध्यक्ष देवनंदन यादव, जिला परिषद कार्यालय में जिप सदस्या प्रीति कुमारी, बार एसोसिएशन कार्यालय में अध्यक्ष रवि सिंह, प्रेस क्लब बरही कार्यालय में अध्यक्ष अनुज कुमार द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में भी गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।  

प्रखंड मैदान में भव्य आयोजन, बच्चों की झांकी ने मोहा मन : 

बरही प्रखंड मैदान में बरही स्पोर्ट्स एसोसिएशन (बीएसए) के तत्वाधान में आयोजित मुख्य समारोह में विधायक मनोज कुमार यादव ने झंडोत्तोलन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बलराम केशरी ने की, जबकि संचालन संरक्षक अब्दुल मनान वारसी द्वारा किया गया। इसके बाद छोटे-छोटे बच्चों द्वारा आकर्षक देशभक्ति झांकियां प्रस्तुत की गईं, जिसने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। इस अवसर पर प्लस टू उच्च विद्यालय बरही, होली फेथ अकादमी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरहीडीह, मध्य विद्यालय बरही, बालिका मध्य विद्यालय बरही तथा उर्दू मध्य विद्यालय बरही के विद्यार्थियों ने झांकी के माध्यम से देशभक्ति, सामाजिक संदेश और राष्ट्रीय एकता का सुंदर प्रदर्शन किया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर बरही विधायक मनोज कुमार यादव ने बरहीवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे लोकतंत्र, संविधान और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। यह दिन हमें याद दिलाता है कि हमारे संविधान ने हर नागरिक को समान अधिकार, सम्मान और अवसर प्रदान किया है। आज हम सबका दायित्व है कि संविधान के मूल्यों न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व को जीवन में आत्मसात करें। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है। विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए युवाओं, किसानों, महिलाओं और समाज के हर वर्ग को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभानी होगी। विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा कि बरही क्षेत्र के सर्वांगीण विकास, शिक्षा, खेल और बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करना मेरी प्राथमिकता है। गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर हम सभी संकल्प लें कि राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए ईमानदारी और निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। अंत में उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया। 

क्रिकेट मैच में बीएसए बरही की शानदार जीत : 

गणतंत्र दिवस के अवसर पर बीएसए बरही एवं हजारीबाग की टीमों के बीच एक मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। रोमांचक मुकाबले में बीएसए बरही की टीम ने हजारीबाग की टीम को करारी शिकस्त देते हुए शानदार जीत दर्ज की। जिसके बाद अतिथियों ने विजेता व उपविजेता को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एसडीओ जोहन टुडू, एसडीपीओ अजित कुमार बिमल, प्रमुख मनोज रजक, विधायक प्रतिनिधि रमेश ठाकुर, जिप प्रतिनिधि गुरुदेव गुप्ता, कार्यपालक दंडाधिकारी दीपा खलखो, एलआरडीसी अजय भगत, बीडीओ जयपाल महतो, सीओ चंद्रशेखर कुणाल, 20 सूत्री अध्यक्ष इकबाल रजा, सुरेंद्र रजक, बुद्धिजीवी मंच अध्यक्ष इशो सिंह, महासचिव महेंद्र दुबे, भगवान केशरी, भाजपा युवा नेता आकाश जयसवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेश्वर रजक, राजकुमार यादव, अमित गौरव उर्फ पमपम, कार्तिक पासवान, राजकुमार केशरी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं आम लोग उपस्थित थे।

रिपोर्टर - राहुल राणा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.