चौपारण भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील साहू ने समर्थकों संग किया बैठक..
हजारीबाग चौपारण : पार्टी टिकट देती है तो बरही विधानसभा मे जीत सुनिश्चित होगा.... सुनील साहू दिन शुक्रवार को चौपारण साहू भवन में बरही विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रबल उम्मीदवार सुनील साहू के समर्थन में सोमवार को लगभग हजारों की संख्या में समाजसेवियों ने चौपारण साहू भवन में बैठक कर सुनील साहू का स्वागत एवं अभिनंदन किया।सभी वक्ताओं ने एक स्वर से सुनील साहू को समर्थन एवं जीताने का संकल्प लिया।वहीं कुछ प्रवक्ताओं ने कहा की बरही विधानसभा मे बाहरी नेता नही चलेगा सिर्फ और सिर्फ माटी का बेटा बरही को चाहिए। सुनील साहू ने अपने समर्थकों को सम्बोधित करते हुए कहा की अगर पार्टी मुझे टिकट देती है तो बरही मे रिकॉर्ड मत से भाजपा की जीत होगी। इस कार्यक्रम में बरही के पूर्व मंडल अध्यक्ष बंधन यादव, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष आशीष गुप्ता,पूर्व मंडल अध्यक्ष जितेंद्र गिरी, उप प्रमुख प्रतिनिधि लालेश कुमार साव, चेतलाल साहु,मुनेश्वर गुप्ता, वासुदेव साव, गौरी साव, मनोज साव, संजय कुमार गुप्ता, भागीरथ साहू,परमेश्वर साहू, राजेश साहू, विकास गुप्ता, बीरबल साव, लखन साव, राजदेव साव ,गोपाल राणा ,चन्दन केशरी,अशोक गुप्ता जितेंद्र ठाकुर, रामप्रसाद भुइयां शनि सिंह, सहित सैकड़ों समर्थक शामिल थे....
रिपोटर : मुकेश सिंह
No Previous Comments found.