फेडरेशन ऑफ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने किया नवनिर्वाचित विधायकों का सम्मान

हजारीबाग : फेडरेशन ऑफ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने किया नवनिर्वाचित विधायकों का सम्मान, सदर विधायक प्रदीप प्रसाद का भव्य स्वागत यह सम्मान मेरी नहीं, पूरे क्षेत्र की जनता की जीत है। मैं हमेशा उनके विश्वास पर खरा उतरने और क्षेत्र के विकास के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करता रहूंगा : प्रदीप प्रसाद फेडरेशन ऑफ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित नवनिर्वाचित विधायकों के सम्मान समारोह में हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर फेडरेशन के अध्यक्ष, सचिव एवं अन्य पदाधिकारियों ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट कर भव्य स्वागत किया। समारोह में श्री प्रसाद की प्रचंड जीत और उनके सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की गई।

फेडरेशन के सदस्यों ने विधायक प्रदीप प्रसाद को उनके अथक प्रयासों और जनता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए बधाई दी। उन्होंने समाज के उत्थान के लिए उनके द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना करते हुए उन्हें एक प्रेरणादायक नेतृत्वकर्ता बताया।

कार्यक्रम के दौरान सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने फेडरेशन को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह सम्मान न केवल उनका है, बल्कि उन सभी लोगों का है जिन्होंने लोकतंत्र के इस महापर्व में विश्वास जताया। उन्होंने कहा कि वे सदैव अपने क्षेत्र की जनता की सेवा और उनके विकास के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।

इस विशेष समारोह में बरही  विधायक मनोज यादव और बरकठ्ठा विधायक अमित यादव भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इन सभी विधायकों का भी फेडरेशन के पदाधिकारियों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के विकास, रोजगार सृजन, और औद्योगिक उन्नति को लेकर विचार-विमर्श किया गया। फेडरेशन के अध्यक्ष ने उम्मीद जताई कि इन नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के मार्गदर्शन में क्षेत्र में विकास कार्यों को नई गति मिलेगी। समारोह में उद्योग जगत, व्यापार संघों के गणमान्य व्यक्ति बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : निशांत सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.