प्रखंड अंतर्गत कुल 234 विद्यालयों जिसमें 161 सरकारी एवं 74 निजी विद्यालय शामिल

हजारीबाग : प्रधानाध्यापकों को दो दिवसीय युडाइस कोड प्रशिक्षण कार्यक्रम दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण 7 और 8 जुलाई 2025 को प्रखंड संसाधन केंद्र,चौपारण में आयोजित किया गया है।प्रशिक्षण का उद्देश्य विद्यालयों द्वारा युडाइस के तीन प्रमुख मॉड्यूल प्रोफाइल एंड फैसिलिटी,टीचर मॉड्यूल और स्टूडेंट मॉड्यूल को प्रभावी एवं शत-प्रतिशत भरना सुनिश्चित करना है। इस दौरान प्रखंड समन्वयक पवन कुमार ने विस्तृत रूप से इन मॉड्यूल्स में कार्य करने की विधि,सावधानियाँ एवं सही डेटा एंट्री की महत्ता को समझाया।पवन कुमार ने बताया कि यह कार्य 10 जुलाई 2025 तक हर हाल में पूरा करना अनिवार्य है,ताकि शैक्षणिक सत्र की सूचनाएं समय पर राज्य और केंद्र सरकार को उपलब्ध कराई जा सकें।मौके पर बीपीएम मोहम्मद आरिफ,बीआरपी मोहम्मद सईद,सुरेन्द्र दास,शशि,यशवंत राणा,रामसेवक राणा,रूपलाल सहित सभी सरकारी और निजी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों ने गहरी रुचि के साथ मॉड्यूल की बारीकियों को समझा और समय पर कार्य पूर्ण करने का संकल्प लिया।यह प्रशिक्षण राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन एवं शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
रिपोर्टर :अमित सिंह
No Previous Comments found.