प्रखंड क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध प्रशासन ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।

हजारीबाग : रविवार की देर रात चौपारण अंचलाधिकारी संजय यादव एवं थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश के नेतृत्व में डोमादाड़ी स्थित चतरा रोड पर संचालित बासु कोल्ड ड्रिंक्स नामक दुकान में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद की गई।प्रशासन को इस अवैध कारोबार की गुप्त सूचना पूर्व में ही प्राप्त हुई थी। सूचना के आधार पर एक विशेष टीम का गठन किया गया और योजनाबद्ध तरीके से देर रात कार्रवाई की गई। दुकान में कोल्ड ड्रिंक्स की आड़ में गुप्त रूप से शराब का भंडारण कर उसे बाजार में खपाने की तैयारी चल रही थी।बरामद शराब किंगफिशर बियर 18 पेटी (कुल 216 बोतल),बी-7 ब्रांड की शराब 22 बोतल,रॉयल स्टैग 21 बोतल को विधिवत जप्त कर कांड संख्या 199/25 धारा 272/274/275/293/317(5) एवं 47(A) उत्पाद अधिनियम दर्ज कर इस कांड मे संलिप्त शराब तस्करों के विरुद्ध छापामारी किया जा रहा है।थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की गई,जिन्हें इस अवैध कारोबार के संचालन की गोपनीय जानकारी मिली थी। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से एक सामान्य दुकान की आड़ में यह अवैध कार्य संचालित हो रहा था,उससे साफ जाहिर होता है कि यह कोई व्यक्तिगत उपभोग का मामला नहीं, बल्कि संगठित तस्करी से जुड़ा मामला हो सकता है।छापामारी टीम में पुअनि रौशन बर्नवाल,दिव्य प्रकाश,सुविन्द्र राम एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे,जिन्होंने पूरे संयम और सतर्कता के साथ कार्रवाई को अंजाम दिया।इस छापेमारी के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। लोगों ने बताया कि इस दुकान पर देर रात तक भी आवाजाही बनी रहती थी,लेकिन किसी को संदेह नहीं था कि यहां इस स्तर का अवैध भंडारण हो रहा है।सीओ संजय यादव ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अवैध कारोबारियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे अराजक तत्वों पर नजर रखी जाएगी और कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने यह भी बताया कि इस मामले में आगे की जांच जारी है। अवैध शराब किस स्रोत से लाई गई,इसके पीछे कौन-कौन लोग संलिप्त हैं,इसकी गहन पड़ताल की जा रही है। जरूरत पड़ने पर आपूर्ति श्रृंखला को भी खंगाला जाएगा।

रिपोर्टर : अमित सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.