चौपारण में NH की लापरवाही पर विधायक मनोज यादव हुए सक्रिय, किया स्थलीय निरीक्षण

हजारीबाग : प्रखंड अंतर्गत एनएच पर निर्माण कार्य और बारिश के कारण उत्पन्न समस्याओं को लेकर विधायक मनोज यादव ने त्वरित संज्ञान लिया। उन्होंने एनएचएआई और निर्माण एजेंसी राजकेशरी के अधिकारियों के साथ मिलकर प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया और मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एनएचएआई के अभियंता मुकेश जी और राजकेशरी कंपनी के सतीश सिंह भी मौजूद रहे। स्थानीय लोगों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए विधायक ने निर्देश दिया कि बरसात के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या जैसे जलजमाव, कीचड़ या दुर्घटना की स्थिति में तत्काल राहत और समाधान सुनिश्चित किया जाए। जनहित को देखते हुए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं ताकि आम लोग सीधे संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर सकें। किसी भी आपात स्थिति में लोग इन नंबरों पर संपर्क करें: 9608016181 (एनएचएआई अभियंता मुकेश जी) 8987647534,(राजकेशरी कंपनी के सतीश सिंह) विधायक मनोज यादव ने कहा कि क्षेत्र के नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा उनकी प्राथमिकता है। एनएच के निर्माण कार्य में गुणवत्ता और त्वरित समाधान को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
रिपोर्टर : अमित सिंह
No Previous Comments found.