उत्पाद विभाग ने चोरदाहा बॉर्डर पर शराब लदा दो वाहन किया जप्त, चालक गिरफ्तार

चौपारण(हजारीबाग)- उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को चोरदाहा चेकपोस्ट के समीप बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से लदे दो चारपहिया वाहनों को जब्त किया। पकड़े गए वाहनों में एक हुंडई क्रेटा (संख्या JH14E 4545) और दूसरा टाटा पंच (संख्या JH02BV 1884) शामिल है, जिनमें भारी मात्रा में बियर और विदेशी शराब लदी थी।दोनों गाड़ियों को बिहार ले जाने की तैयारी चल रही थी,लेकिन समय रहते उत्पाद विभाग ने कार्रवाई कर दोनों को धर दबोचा। छापामारी के दौरान एक व्यक्ति(चालक)को मौके से गिरफ्तार किया गया,जिसकी पहचान 25 वर्षीय निर्भय कुमार सिंह,पिता राधे सिंह,निवासी टोनाटांड़,थाना इटखोरी के रूप में हुई है।उत्पाद विभाग ने बताया की पूछताछ में गिरफ्तार चालक ने बताया कि वह इटखोरी के 'छोटू' नामक व्यक्ति के संपर्क में है,और उसी के कहने पर यह शराब व बियर ले जा रहा था। छापामारी दल में सुमितेश कुमार,सैय्यद बसरुदिन और सशस्त्र गृह रक्षा वाहिनी के जवान भी शामिल थे, जिन्होंने अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।फिलहाल जब्त शराब और वाहन को उत्पाद विभाग कार्यालय ले जाया गया है तथा मामले की विस्तृत जांच जारी है।
No Previous Comments found.