चौपारण में चैथि पंचायत के तेतरिया जनवितरण प्रणाली के डीलर के द्वारा राशन गबन और अभद्र व्यवहार की अनियमितता उजागर, दर्जनों लाभुकों ने डीलर पर लगाए गंभीर आरोप

हजारीबाग : चौपारण प्रखंड के चैथि पंचायत अंतर्गत ग्राम तेतरिया के लाभुकों ने जन वितरण प्रणाली डीलर रवि वर्णवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए उपायुक्त को आवेदन देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। लाभुकों का कहना है कि डीलर द्वारा हर यूनिट पर निर्धारित 5 किलो राशन के स्थान पर मात्र 4 किलो राशन ही दिया जा रहा है। जब इस संबंध में लाभुकों द्वारा पूछताछ की जाती है, तो डीलर की ओर से गाली-गलौज, धमकी और महिलाओं के प्रति अभद्र व्यवहार किया जाता है।लाभुकों ने बताया कि पूर्व में भी डीलर रवि वर्णवाल पर गबन के आरोप लग चुके हैं,जिसके कारण वर्षों तक इनका अनुज्ञप्ति रद्द रहा। माननीय न्यायालय के आदेशानुसार भारी जुर्माना भरने के पश्चात ही इनका दुकान पुनः बहाल किया गया था। लेकिन बहाली के बावजूद इनकी कार्यशैली में कोई सुधार नहीं हुआ है।लाभुकों के अनुसार, सरकार के निर्देश पर जून, जुलाई और अगस्त 2025 का राशन एक साथ जून महीने में ही प्रखंड गोदाम से उठाव किया जा चुका था। साथ ही चना दाल भी लाभुकों को दिया जाना था। लेकिन वास्तविकता यह है कि अगस्त माह का राशन तथा चना दाल अभी तक अधिकतर कार्डधारियों को वितरित नहीं किया गया है।जब लाभुकों ने अगस्त महीने का राशन लेने के लिए डीलर के पास गए, तो डीलर ने गुस्से में कह दिया, अंगूठा तो लगवा ही लिए हैं,अब जहाँ जाना है जाओ,मेरी पहुँच ऊपर तक है।ग्रामीणों ने यह भी बताया कि डीलर रात के अंधेरे में चुपचाप कुछ लोगों को राशन दे रहे हैं और बाकी को चुप रहने की हिदायत दी जा रही है। डीलर द्वारा खुलेआम धमकी दी जा रही है कि बाकी कार्डधारियों को मैं देख लूंगा।लाभुकों की शिकायत पर जब प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने डीलर की दुकान की जांच की, तो 40 कार्डधारियों ने लिखित में यह बताया कि अगस्त महीने का राशन अभी तक उन्हें नहीं मिला है। पूछे जाने पर डीलर ने अपने पिता की बीमारी का हवाला देते हुए वितरण न होने की बात कही। लेकिन दुकान में 110 बैग चावल, 30 बैग गेहूं और खुले में पड़े राशन को देखकर ऐसा प्रतीत हुआ कि यह सामान सितंबर 2025 के लिए गोदाम से लाया जा चुका है। वहीं जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए पत्र के माध्यम से रवि वर्णवाल से सात दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश जारी किया गया है। पत्र में यह स्पष्ट कहा गया है कि समय पर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।तेतरिया गांव के लाभुकों ने जिला उपायुक्त से मांग की है कि डीलर के गोदाम में रखे सितंबर महीने के खाद्यान्न के साथ-साथ अगस्त 2025 के अधूरे वितरण की भी सघन जांच कराई जाए। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि जिन कार्डधारियों को अभी तक राशन और चना दाल नहीं मिला है, उन्हें शीघ्र उपलब्ध कराया जाए और दोषी डीलर के खिलाफ मामला दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाए।

रिपोर्टर : अमित सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.