चौपारण थाना ने चलाया वाहन जांच अभियान,नियम उल्लंघन पर कड़ी चेतावनी

हजारीबाग : जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मंगलवार को चौपारण थाना गेट के समीप सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान दोपहिया और चारपहिया वाहनों की बारीकी से जांच की गई।जांच के क्रम में कई बाइक सवार बिना हेलमेट एवं ड्राइविंग लाइसेंस के पाए गए। ऐसे चालकों को पुलिस ने कड़ी फटकार लगाते हुए सख्त हिदायत दी और भविष्य में नियमों का पालन करने की चेतावनी देकर वाहन छोड़ दिया गया। वहीं, चारपहिया वाहनों की जांच के दौरान सीट बेल्ट की अनिवार्यता पर जोर दिया गया। नियम उल्लंघन करने वालों पर ऑनलाइन चालान की कार्रवाई भी की गई।थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी मोटरसाइकिल चालकों को हेलमेट पहनना अनिवार्य है। साथ ही वाहन चलाते समय ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन की प्रति और अन्य जरूरी दस्तावेज अपने साथ रखें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने की अनुमति न दें और शराब के प्रभाव में किसी भी स्थिति में वाहन न चलाएं।थाना प्रभारी ने चेतावनी दी कि यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्टर : अमित सिंह
No Previous Comments found.