गौतम बुद्धा वन्यप्राणी आश्रयनी बनबिभाग के वनरक्षक ने बेलपत्र तस्करी को किया नाकाम, सिमरन बस जब्त,दैनिक कर्मियों पर भी उठे सवाल

हजारीबाग : गौतम बुद्धा वन्यप्राणी आश्रयनी क्षेत्र से बेलपत्र की अवैध तुड़ाई और तस्करी की बड़ी कोशिश को वन विभाग ने नाकाम कर दिया। बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर रात्रि गश्ती दल ने चौपारण थाना के पास WB 57 E 4224 नंबर की सिमरन बस को रोका, जिसमें भारी मात्रा में ताजा तोड़ा गया बेलपत्र लदा हुआ था।वनरक्षी कुलदीप कुमार ने बताया कि बस पश्चिम बंगाल ले जाने की तैयारी में थी। जब्त कर उसे कार्यालय लाया गया और भारतीय वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।इस कार्रवाई के दौरान वन कर्मियों और स्थानीय तस्करों के बीच हाथापाई भी हुई, जिसमें कुछ दैनिक कर्मी घायल हो गए।स्थानीय लोगों के मुताबिक, बीते 4-5 वर्षों से इस क्षेत्र में बेलपत्र की अवैध तुड़ाई हो रही है। हैरानी की बात यह है कि कुछ वन कर्मियों पर ₹30,000 घूस लेने के आरोप भी लगे हैं, बावजूद इसके बस जब्त कर ली गई।इस घटनाक्रम से वन विभाग की कार्यप्रणाली और ईमानदारी पर सवाल खड़े हो रहे हैं। मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है ताकि जंगल की संपदा सुरक्षित रह सके।

रिपोर्टर : अमित सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.