चौपारण स्वास्थ्य केंद्र के नये प्रभारी बने डॉ. धर्मनाथ ठाकुर करना पड़ेगा चुनौतियों का सामना

चौपारण (हजारीबाग) -  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की जिम्मेदारी अब डॉ. धर्मनाथ ठाकुर को सौंप दी गई है। उन्होंने पूर्व प्रभारी डॉ. फरहाना महफूज से औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया। प्रभार संभालते ही डॉ. ठाकुर के सामने कई अहम चुनौतियाँ खड़ी हैं। चौपारण क्षेत्र जीटी रोड पर आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं, जिनमें घायल मरीजों के त्वरित और बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। वहीं अस्पताल में लंबे समय से डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की कमी, परिसर में गंदगी और अव्यवस्था जैसी समस्याएँ भी मरीजों और ग्रामीणों की परेशानी का कारण बनी हुई हैं। साथ ही, प्रखंड क्षेत्र में खुले तौर पर संचालित हो रहे अवैध क्लिनिक और अल्ट्रासाउंड सेंटर को रोकना भी उनके लिए बड़ी चुनौती साबित होगी। स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के अनुरूप इन पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना उनकी जिम्मेदारी होगी। ग्रामीणों और स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई है कि नए प्रभारी के कार्यभार संभालने से अस्पताल की स्थिति में सुधार होगा और मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा मिल सकेगी।

संवाददाता - अमित सिंह चौपारण 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.