चौपारण में एलएनजेपी आई हॉस्पिटल में पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट व मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर का लोकार्पण...

चौपारण (हजारीबाग) : एलएनजेपी आई हॉस्पिटल परिसर में पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट, पैरामेडिकल ब्लॉक और मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर का लोकार्पण धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कुलदीप सिंह (कंट्री डायरेक्टर-इंडिया एवं एशिया पैसिफिक रीजनल डायरेक्टर) तथा विशिष्ट अतिथि उमा भारती वुन्नम (प्रोग्राम ऑफिसर) मौजूद रहीं।कार्यक्रम की गरिमा एनबीजेके अध्यक्ष गिरिजा सतीश की उपस्थिति से और बढ़ गई। मंच पर एनबीजेके के प्रोग्राम डायरेक्टर गंधर्व गौरव व अभिनव आनंद, एलएनजेपी आई हॉस्पिटल के मैनेजर संतोष कुमार पूरी, पैरामेडिकल इंचार्ज अम्बर निधि श्रोफ, सीनियर ऑप्टोमेट्रिस्ट विकांत कुमार सिंह, फैकल्टी स्नेहा श्री और ऑफिस अटेंडेंट सोनू कुमार भी मौजूद रहे।इस मौके पर विद्यार्थियों से संवाद करते हुए मुख्य अतिथि कुलदीप सिंह ने कहा कि “आप सभी नेत्र सहायक देश का भविष्य हैं। मरीजों की बात ध्यानपूर्वक सुनना आपकी पहली जिम्मेदारी है, क्योंकि वे पूरी तरह आप पर निर्भर करते हैं।”
विशिष्ट अतिथि उमा भारती वुन्नम ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि व्यवहारिक कार्य में दक्षता हासिल कर वे समाज को बेहतर दृष्टि सेवा प्रदान करें। वहीं एनबीजेके अध्यक्ष गिरिजा सतीश ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “परिस्थितियों को बदलने की ताकत विद्यार्थियों के हाथ में है, वे देश की दशा और दिशा दोनों को बदल सकते हैं।”लोकार्पण समारोह विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायी साबित हुआ। उन्हें न केवल तकनीकी मार्गदर्शन मिला, बल्कि अपने भविष्य को संवारने के लिए मूल्यवान संदेश भी प्राप्त हुए।
रिपोर्टर : मुकेश सिंह चौपारण
No Previous Comments found.