सिंघरवा मंडल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर पूर्ण गणवेश में पथ संचलन कार्यक्रम हुआ

चौपारण : चौपारण प्रखंड के सिंघरवा मंडल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर पूर्ण गणवेश में पथ संचलन कार्यक्रम हुआ. मौके पर चौपारण खण्ड कार्यवाह विवेकानंद विवेक ने कहा कि 1925 में संघ की स्थापना हुई थी. इसका उद्देश्य राष्ट्र निर्माण में देशवासियों के बीच सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक सद्भाव, पर्यावरण संरक्षण और स्वदेशी भाव उत्पन्न करना है. पथ संचलन की शुरुआत उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिंघरवा से निकल कर पिपरा बजरंगबली मंदिर से होते हुए सिंघरवा मोड तक गई और पुनः वापस संघ स्थान पहुंची. उस कार्यक्रम में जिला घुमंतू प्रमुख अमित सिंह और जिला सह सामाजिक समरसता प्रमुख शंकर सुमन के नेतृत्व में संचलन किया गया इस दौरान उप प्रमुख प्रीति गुप्ता, निभा रानी, कौशल्या देवी, उर्मिला देवी, कंचन देवी, बसंती देवी,रूबी कुमारी, इत्यादि ने पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया गया
, शिक्षक मनोज कुमार एवं बंटी साहू के द्वारा जल बिस्किट चेतलाल साहू के द्वारा किया गया. स्वयंसेवक हाथों में भगवा ध्वज लेकर चल रहे थे. इस अवसर संघ के संस्थापक डॉक्टर केशव राव बलिराम हेडगेवार, द्वितीय सरसंघचालक माधव राव सदा शिव गोलवलकर गुरु जी, भारत माता तथा मां दुर्गा के प्रतिरूप को फूल-माला से सजाया गया और शस्त्र पूजन किया गया. संघ की प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. इस अवसर पर चौपारण व्यवस्था प्रमुख नरेश साव, मुख्य शिक्षक विनोद कुमार,चिंतन गुप्ता, भाजपा पुर्वी मंडल अध्यक्ष राजेंद्र जी, गजाधर प्रसाद,सुधीर कौशल,कपिल जी सुनील ,अजित,सतेंद्र,विशाल, उत्कर्ष, चंदन, दयानंद,अजय,विनोद,सुजीत,सुधीर,संजीत,बबलू प्रभाकर,राकेश,अंश,सोनू,विकाश,सहित अन्य लोग मौजूद थे.
रिपोर्टर : अमित सिंह
No Previous Comments found.