श्रद्धा और उत्सव का मिला जुला रूप: विदाई की घड़ी में उमड़ा भक्तों का सैलाब

विष्णुगढ़ : प्रखंड में माँ दुर्गा की दस दिवसीय पूजा संपन्न होने के बाद अब विदाई की बेला आ गई है। पूरे प्रखंड में भक्तों ने बड़े ही श्रद्धा, भक्ति और निष्ठा के साथ माँ दुर्गा की पूजा-अर्चना की। आज विजयादशमी के पावन अवसर पर जहाँ एक ओर मेले की रौनक देखने को मिल रही है, वहीं दूसरी ओर भक्तों की आँखों में माता रानी को विदा करने का गम भी झलक रहा है।
पूरे प्रखंड में मेले का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया, जिसमें लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने मेले का खूब आनंद उठाया। दुकानदारों ने हालांकि यह बताया कि बारिश के कारण मेले में रौनक थोड़ी कम हो गई, जिससे व्यवसाय पर असर पड़ा है। वहीं, श्रद्धालु भी बारिश के चलते आने-जाने में कठिनाई का सामना कर रहे हैं।
इस दौरान प्रशासन की भूमिका सराहनीय रही। मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे। हर प्रमुख स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे और प्रशासनिक अधिकारी पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी निभा रहे थे, जिससे पूजा और मेला शांतिपूर्वक संपन्न हो सका। कोई भी बड़ा हादसा नहीं हुआ, जो प्रशासन की सजगता को दर्शाता है।
श्रद्धा, सुरक्षा और संस्कृति के संगम से भरे इस दुर्गा पूजा महोत्सव ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि विष्णुगढ़ प्रखंड में धार्मिक आस्था और सामाजिक एकता का अनुपम मेल है।
रिपोर्टर : संदीप मिश्रा
No Previous Comments found.