भव्य तैयारी के साथ छठ महापर्व पर लगेगा सात दिवसीय मेला – भास्कर धाम में हुई पूजा कमेटी की बैठक

विष्णुगढ़ : गोमिया मुख्य मार्ग स्थित भास्कर धाम मंदिर प्रांगण में शनिवार को सूर्य मंदिर पूजा कमेटी की ओर से एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र के गणमान्य लोग, पूजा कमेटी के सभी सदस्य तथा समाजसेवी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी छठ महापर्व के अवसर पर 25 अक्टूबर (नहाय-खाय) से 31 अक्टूबर तक सात दिवसीय मेले का आयोजन भव्य रूप से किया जाएगा। मेले में मीना बाजार, तारामाची झूला, नाव झूला, मौत का कुआं, हाई जंपिंग, रेलगाड़ी, कार रेस सहित बच्चों और बड़ों के मनोरंजन के लिए कई आकर्षक झूले एवं कार्यक्रम लगाए जाएंगे।
इस अवसर पर पूजा कमेटी के नए पदाधिकारियों की घोषणा भी की गई। अनुज कुमार सोनी को अध्यक्ष, धीरज सोनी, अशोक गुप्ता, नीतीश कुमार बरनवाल, संदीप कसेरा, मनोज साव (शीतल) को उपाध्यक्ष, ओमकारनाथ शर्मा को सचिव और वरुण शर्मा, रणधीर बरनवाल, महेश प्रसाद बरनवाल को सहसचिव चुना गया। कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी अमित कुमार सोनी और रवि कुमार को सौंपी गई।
संगठन मंत्री के रूप में प्रमोद कुमार साव, शशि लाहकार, अनूप कसेरा, प्रकाश राणा, नरेश कुमार महतो समेत कई सक्रिय कार्यकर्ताओं का चयन हुआ। मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी मिथिलेश बर्मन एवं संतोष शर्मा को सौंपी गई।
बैठक में कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में प्रयाग साव, विजय कुमार साव, अनिल सोनी, राजू रवानी, रणधीर बरनवाल, कुणाल सोनी, लखन साव अधिवक्ता, शिवम राय, जितेंद्र स्वर्णकार, विनय स्वर्णकार, निर्मल साव, बच्चन राम मेहता, तपेश्वर महतो, दिलीप सिंह, भीम राय, सनी साव, सुजीत सोनी, अमन कुमार, दिलीप कुमार, विवेक कुमार, रोहित साव, अनिल कुमार, राजेंद्र प्रसाद, किशन कुमार, संदीप सोनी, तुलसी कुमार साव, विकास सोनी, अमित सोनी, कारू प्रजापति, अजीत नायक, राजू श्रीवास्तव, हेमलाल साव, मनोज साव, सरजू सोनी, रिंकू सोनी, बालमुकुंद साव आदि का चयन किया गया।
सभी सदस्यों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कमेटी के सदस्यों ने संकल्प लिया कि इस वर्ष छठ पूजा और मेला को पूरी निष्ठा और मेहनत से भव्य रूप दिया जाएगा, ताकि श्रद्धालुजन और आगंतुकों को कोई असुविधा न हो।

रिपोर्टर : संदीप मिश्रा,

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.