जनता को झकझोर देने वाली बड़ी खबर राशन कार्ड कटने की लहर

हजारीबाग : जिलों में राशन कार्ड कटने की खबर से लोगों में हड़कंप मच गया है। सरकार के डेटा अनुसार, जिनके बैंक खाते में ₹2 लाख से अधिक रकम पाई गई, उनका राशन कार्ड तुरंत रद्द कर दिया गया है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि कुछ ऐसे लोगों के भी कार्ड कट गए हैं जिनके खातों में ₹2 लाख से कम राशि थी और जिनके घर में कोई चारपहिया वाहन भी नहीं है। अब जनता सवाल पूछ रही है जब हमारे पास पैसा नहीं, गाड़ी नहीं, फिर राशन कार्ड क्यों कट कई परिवारों को इस कारण राशन से वंचित होना पड़ रहा है। प्रशासन ने कहा है कि गलती से कटे कार्ड दोबारा बनवाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सभी लोग अपने राशन कार्ड की स्थिति ऑनलाइन या नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर चेक कर सकते हैं। सरकार से अपील है कि गरीब जनता को इस तरह की तकनीकी गलती से परेशान न किया जाए। (जनता की आवाज़, जनता के हक़ की बात)
रिपोर्टर : सुनील कुमार ठाकुर
No Previous Comments found.