कुड़ू थानेदार के सराहनीय प्रयास से परमेश्वर का शव पहुंचा गांव।

लोहरदगा : जिले के कुड़ू थाना क्षेत्र अंतर्गत जोंजरो के परमेश्वर को केरल में चाकू मारकर कर दिया गया था हत्या। युवक के परिजनों और मुखिया ने कुड़ू थाना प्रभारी से मिलकर लगाई थी शव गांव लाने की गुहार। जिले के कुड़ू थाना क्षेत्र अंतर्गत जिंगी पंचायत के जोंजरो गांव के एक युवक की विगत दिनों केरल में चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। युवक का शव केरल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पड़ा हुआ था। इस संबंध में बीते सोमवार को केरल पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। इस बीच मृतक के परिजन युवक का शव लाने के लिए काफी परेशान थे। जानकारी के मुताबिक कुड़ू थाना क्षेत्र के जोंजरो निवासी परमेश्वर टोप्पो रोजगार की तलाश में गांव के अन्य साथियों के साथ केरल गया हुआ था और वह केरल के कालीकट जिला के बलसिरी थाना क्षेत्र के ऐगेरूल में काम करता था। जहां पर बीते रविवार की रात केरल में काम करने वाले कुछ साथियों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपितों ने परमेश्वर टोप्पो की चाकू मारकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद सभी आरोपित मौका-ए-वारदात से फरार हो गए। साथ में रहने वाले ग्रामीणों की इसकी जानकारी हुई, इसके बाद बलसिरी स्वास्थ्य केंद्र में परमेश्वर को इलाज के लिए ले जाया गया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस बीच बलसिरी थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर बताया कि परमेश्वर टोप्पो की हत्या हो गई है और शव स्वास्थ्य केंद्र में पड़ा हुआ है। केेरल पुलिस ने परमेश्वर के परिजनों से जोंजरो गांव का निवासी होने का प्रमाण स्थानीय थाना से सत्यापित कराकर पत्र भेजकर शव ले जाने को कहा था। तत्पश्चात परमेश्वर के परिजन जिंगी पंचायत के मुखिया दिलीप उरांव के साथ कुड़ू थाना पहुंचे और केरल पुलिस से फोन पर बातचीत की। इधर मामले को कुड़ू थाना प्रभारी मनोज कुमार गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेते हुए युवक के शव को गंतव्य तक लाने हेतु लगातार केरल पुलिस से संपर्क स्थापित कर मंगलवार को मृतक युवक परमेश्वर टोप्पो के शव को थाना क्षेत्र अंतर्गत जोंजरो लाया गया। जिसके बाद युवक के शव का दाह-संस्कार किया गया। इधर कुड़ू थाना प्रभारी मनोज कुमार के सराहनीय प्रयासों को लेकर युवक के परिजन और गांव वाले आभार जताया है। वहीं थाना प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि हमें जो दायित्व मिला है उसपर हमेशा शत-प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास रहेगा।

रिपोर्टर : निहाल 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.