सुरेखा प्रकाश भाई पब्लिक स्कुल की पलक ने स्वर्ण पदक जीत कर विद्यालय एवं देश का नाम और मान बढ़ाया

चौपारण :  प्रखंड के सुरेखा प्रकाश भाई पब्लिक स्कूल की छात्रा पलक कुमारी ने नेशनल गतका एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में जूनियर ग्रुप में स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। यह चैंपियनशिप छत्तीसगढ़ की राजधानी भिलाई में 11,12 एवं 13 अक्टूबर को आयोजित की गई थी, जिसमें 500 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया था। पलक कुमारी कक्षा 10वीं बी की छात्रा है और उन्होंने अपने सीनियर ग्रुप में भी रजत पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। वह पहली छात्रा हैं जिन्होंने गतका में स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय का नाम देश भर में रोशन किया है। विद्यालय के प्राचार्या रीना पांडे ने पलक कुमारी के स्वर्ण पदक जीतने पर काफ़ी हर्ष ब्यक्त की और उन्हें ढेर सारी शुभकामनायें दी.  सभी विजेता छात्रों को मॉर्निंग असेंबली में सम्मानित किया गया और उन्हें मेडल और सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर पूरे विद्यालय परिवार ने पलक कुमारी को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पलक कुमारी के अलावा, अनन्या ऋतुराज 9वी, सुहानी दसवीं , मयूरी सिन्हा 9वी, आदर्श और आर्यन 9वी ने भी रजत पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। प्राचार्या रीना पांडे ने सभी विजेताओं को बधाई दी और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं व्यक्त कीं। विद्यालय परिवार एवं समस्त शिक्षक आज पलक कुमारी की उपलब्धि से गदगद है, जिन्होंने छत्तीसगढ़ में नेशनल जीतकर स्वर्ण पदक लाकर विद्यालय परिवार, प्रखंड, जिला, राज्य एवं देश का नाम रोशन किया है।पुरे कार्यक्रम का मंच संचालन राकेश रंजन ने किया

रिपोर्टर : अमित सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.