बिहार चुनाव के मद्देनज़र हजारीबाग आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई..

चौपारण (हजारीबाग) : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को देखते हुए हजारीबाग जिला प्रशासन ने सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध शराब निर्माण के खिलाफ सघन अभियान शुरू कर दिया है। उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह के निर्देश पर तथा निर्वाचन आचार संहिता के पालन हेतु विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सहायक आयुक्त, उत्पाद विभाग, हजारीबाग के नेतृत्व में चोरदाहा चेकपोस्ट पर पदस्थापित उत्पाद कर्मियों ने बिहार मद्य निषेध विभाग, गया बिहार की टीम के सहयोग से चौपारण थाना क्षेत्र के बुकाड जंगल एवं नदी किनारे स्थित सीमावर्ती इलाकों में संयुक्त छापेमारी की। अभियान के दौरान ड्रोन कैमरे की मदद से सघन जंगल में सक्रिय जलती भट्टियों की पहचान कर उन्हें मौके पर ही नष्ट किया गया। छापेमारी दल ने लगभग 5000 किलोग्राम किन्वित जावा महुआ, शराब बनाने की सामग्री और करीब 400 लीटर तैयार महुआ चुलाई शराब जब्त की। प्रशासन के अनुसार, अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों की पहचान की जा रही है तथा उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई जारी है। छापेमारी दल में अवर निरीक्षक उत्पाद सुमितेश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक सैयद बशीरुद्दीन, एंटोनी बागे, बिहार मद्य निषेध विभाग गया के सहायक अवर निरीक्षक अभय कुमार, तकनीकी टीम, उत्पाद आरक्षी अनूप कुमार सिंह तथा सशस्त्र गृह रक्षक बल के जवान शामिल थे। जिला प्रशासन ने कहा कि चुनाव अवधि में चौपारण व सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध मद्य निर्माण, परिवहन और भंडारण पर विशेष निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि पर पूर्ण रोक लगाई जा सके।

रिपोर्टर : अमित सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.