बराय टोला नावाडीह में बिजली आपूर्ति की उम्मीद जगी विद्युत विभाग ने 11,000 वोल्ट लाइन के लिए पोल गिराए

विष्णुगढ़ : प्रखंड के बराय टोला नावाडीह में वर्षों से बिजली की सुविधा का इंतजार कर रहे ग्रामीणों के चेहरों पर अब उम्मीद की किरण जगी है। बाईपास से होते हुए एनएच-2 (NH-2) मार्ग निर्माण के बाद यह क्षेत्र अब आबादी वाला इलाका बन चुका है। पहले यह जमीन खेती-बाड़ी के लिए उपयोग में लाई जाती थी, लेकिन सड़क निर्माण के बाद ग्रामीणों ने अपने-अपने खेतों पर घर बना लिए।
कई वर्षों से बिजली कनेक्शन नहीं मिलने के कारण ग्रामीण अंधेरे में जीवन बिता रहे थे। समस्या को लेकर ग्रामीणों ने मध्य जीप सदस्य शेख तैयब से शिकायत की। शिकायत मिलते ही शेख तैयब ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात कर बराय टोला नावाडीह के लोगों की परेशानी बताई।
ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए विभाग ने त्वरित कार्रवाई की और 11,000 वोल्ट की विद्युत लाइन के लिए पोल गिरा दिए हैं। अब ग्रामीणों को जल्द ही बिजली मिलने की संभावना जताई जा रही है।
ग्रामीणों ने इस पहल के लिए के सदस्य शेख तैयब और बराय मुखिया राजेंद्र कुमार मंडल के प्रति आभार व्यक्त किया है।
इस मौके पर शेख तैयब ने कहा कि विष्णुगढ़वासियों को लोक आस्था के महापर्व छठ की हार्दिक शुभकामनाएं, और बराय टोला नावाडीह के लोगों के लंबे इंतजार के बाद अब बिजली आपूर्ति की उम्मीद साकार होने जा रही है।
मनोज मंडल गणेश मंडल संजय मंडल विनय मंडल नरेश मंडल राजकुमार मंडल मनोज मंडल गुलाब मंडल और सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे

रिपोर्टर : संदीप मिश्रा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.