गलत नंबर प्लेट लगा अफीम/डोडा के 4 कारोबारी गिरफ्तार
लेस्लीगंज - पुलिस अधीक्षक ऋष्मा रमेशन पलामू को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ मनोज झा लेस्लीगंज के नेतृत्व में थाना प्रभारी उतम कुमार एव एस आई जितेंद्र कुमार के द्वारा पुलिस ने पांकी मेदिनीनगर मुख्य पथ बैरिया स्थित चेक पोस्ट लगाकर एक सफेद रंग का एर्टिगा कार JH01FV4879 से चार व्यक्ति मेदिनीनगर से पांकी की ओर जा रहे हैं। जिसकी गतिविधि संदिग्ध है। हालंकि एक व्यक्ति अपने को उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला का प्रेस रिपोर्टर बताया और प्रेस का आईडी दिखाया।जब लेस्लीगंज पुलिस ने पकड़े गए व्यक्तियों से पूछताछ के क्रम में पता चला कि यह लोग फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चल रहे हैं तथा जांच के क्रम में कर की तलाशी लेने पर कारक से ओरिजिनल नंबर प्लेट मिला जिसका नंबर UP25EL3625 है। प्रथम दृष्टि या जांच के क्रम में पता चला कि यह सभी व्यक्ति अफीम लेने आए हुए थे एवं ऑनलाइन खाता के माध्यम से पिपराटांड़ एवं चतरा के लोगों को करीब ₹8,00,000 भेजा था। इस संदर्भ में लेस्लीगंज थाना कांड संख्या 154/25 दिनांक 26.10.2025 धारा 338/336(3)/340(2)/3(5)BNS के अंतर्गत 1.फिरोज़ अहमद अंसारी उम्र 39 वर्ष पिता ताहब्बर हुसैन पता एजाज नगर वार्ड न.75,थाना बारादरी जिला बरेली उत्तर प्रदेश।2.शाहनवाज उम्र 28 वर्ष पिता तालिब अली पता अली नगला थाना अलापुर जिला बदायूं उत्तर प्रदेश।3.इरफान उम्र 31 वर्ष पिता नूर हसन पता एजाज नगर गौटिया थाना बरादरी जिला बरेली उत्तर प्रदेश।4.अभय प्रताप सिंह उम्र 40 वर्ष शिशुपाल सिंह पता भोजपुर थाना कादर चौक जिला बदायूं उत्तर प्रदेश।सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
रिपोर्टर - अवध किशोर राय
No Previous Comments found.