‘हरियाली दूत’ दिनेश साव को मिला सम्मान, बीडीओ नितेश भास्कर ने प्रशस्ति पत्र व शॉल देकर किया सम्मानित
चौपारण (हजारीबाग) : पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले हरियाली दूत के नाम से प्रसिद्ध श्री दिनेश साव, निवासी ग्राम डुमरी, को शनिवार को प्रखंड मुख्यालय में आयोजित एक सादे लेकिन गरिमामय समारोह में सम्मानित किया गया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी नितेश भास्कर ने उन्हें पर्यावरण व वृक्षारोपण के क्षेत्र में निरंतर किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों हेतु प्रशस्ति पत्र एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान बीडीओ ने कहा कि “दिनेश साव जैसे लोग समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उनके द्वारा किए जा रहे प्रयास पर्यावरण बचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं।”
बताया जाता है कि दिनेश साव वर्षों से चौपारण क्षेत्र में वृक्षारोपण, पौधों की देखभाल, पर्यावरण जागरूकता अभियान और हरियाली विस्तार के लिए लगातार काम कर रहे हैं। स्थानीय लोग उन्हें प्रेम से ‘हरियाली दूत’ की उपाधि देते हैं।
सम्मान समारोह में मौजूद जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने भी उनकी सराहना करते हुए कहा कि दिनेश साव का प्रयास न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण है, बल्कि समाज को प्रकृति के प्रति जागरूक करने का एक सफल माध्यम भी है।
कार्यक्रम के अंत में बीडीओ नितेश भास्कर ने सभी से पर्यावरण संरक्षण को जनआंदोलन के रूप में अपनाने और अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील की।
रिपोर्टर : अमित सिंह


No Previous Comments found.