जनसमस्याओं को लेकर सक्रिय हुए झामुमो प्रखंड अध्यक्ष उज्जवल सिंह, उपायुक्त को पत्र लिख कर समाधानों की रखी मांग
चौपारण : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) चौपारण प्रखंड अध्यक्ष उज्जवल सिंह ने प्रखंड क्षेत्र में बढ़ती जनसमस्याओं को गंभीरता से लेते हुए हजारीबाग के उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह को एक विस्तृत पत्र भेजकर कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में उन्होंने विशेष रूप से सड़क, पेयजल, शिक्षा, ग्रामीण संरचना और आमजन को प्रभावित करने वाली मूलभूत समस्याओं का उल्लेख किया है।
उज्जवल सिंह ने कहा कि चौपारण प्रखंड के कई गांव आज भी बुनियादी सुविधाओं से जूझ रहे हैं, जिसके कारण ग्रामीणों को रोजमर्रा के जीवन में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि कई मुख्य व ग्रामीण सड़कों की स्थिति जर्जर है, जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा है। पेयजल संकट भी अनेक गांवों में गंभीर रूप से उभर रहा है, जहाँ हैंडपंप खराब होने और पाइपलाइन व्यवस्था अधूरी होने से लोग परेशान हैं।
शिक्षा व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि अनेक सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी, अधूरी भवन निर्माण योजनाएँ और आधारभूत संसाधनों की कमी अब भी बड़ी चुनौती बनी हुई है। इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए उन्होंने उपायुक्त से जल्द कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की है।
उज्जवल सिंह ने अपने पत्र में स्पष्ट शब्दों में कहा,
“चौपारण की समस्याओं का समाधान मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है। मैं हमेशा चौपारण और यहाँ के लोगों के बारे में ही सोचता हूँ। जनता की आवाज उठाना और उन्हें राहत दिलाना मेरा कर्तव्य है।”
उन्होंने आगे बताया कि जनप्रतिनिधि होने के नाते उनकी जिम्मेदारी है कि जनता की समस्याएँ शासन-प्रशासन तक सही रूप में पहुँचे और समाधान के लिए निरंतर प्रयास किए जाएँ। उन्होंने आशा व्यक्त की कि उपायुक्त उनकी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र कार्यवाही करेंगे।
स्थानीय लोगों ने भी इस पहल का स्वागत किया है और कहा कि यदि इन मुद्दों का समाधान जल्द होता है तो चौपारण प्रखंड की तस्वीर बदल सकती है।
रिपोर्टर : अमित सिंह


No Previous Comments found.