जवनपुर पंचायत में तालाब से मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, क्षेत्र में मची सनसनी—पुलिस ने जांच तेज की अमित सिंह

चौपारण : प्रखंड के जवनपुर पंचायत में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब स्थानीय तालाब में एक अज्ञात व्यक्ति का शव तैरता हुआ दिखाई दिया। शव को देखते ही आसपास के ग्रामीणों में दहशत फैल गई और देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग स्थल पर जुट गए।

ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना चौपारण थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी की और उसे एम्बुलेंस से हजारीबाग शव शीत गृह भेज दिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि शव अज्ञात है और पहचान सुनिश्चित करने के लिए उसे दो से तीन दिनों तक शीत गृह में सुरक्षित रखा जाएगा, ताकि यदि किसी परिजन द्वारा खोजबीन की जाए तो पहचान में सुविधा हो सके। पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है और शव की पहचान व मौत के कारणों को लेकर सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।

घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएँ जारी हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मामले की गहन जांच कर सच सामने लाने की मांग की है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जांच पूरी पारदर्शिता के साथ की जाएगी और मामले के हर पहलू की गहराई से पड़ताल की जाएगी।

 

रिपोर्टर : अमित सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.