आदर्श डीएवी पब्लिक स्कूल में उत्कृष्ट खिलाड़ियों का सम्मान

विष्णुगढ़ : प्रखंड के चेड़रा स्थित आदर्श डीएवी पब्लिक स्कूल में खेल जगत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने हेतु शुक्रवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड के अंचलाधिकारी नित्यानंद दास उपस्थित हुए। विद्यालय प्राचार्य दिग्विजय नारायण, प्रबंध निदेशक सागर कुमार, चेयरमैन कृष्ण राणा, वाइस चेयरमैन राणा इकबाल खान, प्रेसिडेंट कैलाश राम एवं मैनेजर अरुण कुमार ने संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि का स्वागत गुलदस्ता और अंगवस्त्र से किया।
समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा उन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया, जिन्होंने दिल्ली में आयोजित पीएफआई 2025 नेशनल लेवल खेल प्रतियोगिता तथा बनारस एथलेटिक क्लब, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित बिरसा मेमोरियल एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन किया। सम्मानित खिलाड़ियों में राहुल कुमार वर्मा, कृष्ण कुमार, अक्षरा सिंह और सृष्टि कुमारी शामिल हैं।
इस प्रतियोगिता में कक्षा दसवीं के छात्र राहुल कुमार वर्मा ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उन्होंने 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण एवं रजत पदक हासिल किए तथा बेस्ट एथलीट ऑफ द टूर्नामेंट की ट्रॉफी भी जीती। बच्चों की सफलता पर विद्यालय परिसर में खुशी का माहौल रहा।

विद्यालय प्रबंधन ने बच्चों के माता-पिता को भी उनके सहयोग एवं प्रोत्साहन के लिए अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि आदर्श डीएवी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों का राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन गर्व की बात है। यह सम्मान उनकी सफलता की शुरुआत है, आगे वे और ऊँचाइयाँ प्राप्त करेंगे।कार्यक्रम में प्रतिभा अंसारी, मुकेश कुमार, सौरव कुमार, कुमारी रीता, सुमित सिंह, प्रिंस कुमार सिंह, सैफुल्लाह अंसारी, ब्रह्मदेव कुमार मंडल, सहित बड़ी संख्या में विद्यालय के शिक्षकगण एवं अभिभावक उपस्थित थे।

रिपोर्टर : संदीप मिश्रा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.