पत्नी की संदिग्ध मौत पर पति सहित सात लोगों पर हत्या का आरोप

विष्णुगढ़ : प्रखंड अंतर्गत जोबर पंचायत में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है। मृतका रुखसाना खातून  की मां लैलुन खातून ने उसके पति एवं ससुराल पक्ष पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है।
लैलुन खातून, निवासी हेसला (थाना बगोदर, जिला गिरिडीह) ने विष्णुगढ़ थाना में दिए आवेदन में बताया कि उनकी बेटी रुखसाना की शादी करीब 15 वर्ष पूर्व हामिद अंसारी, पिता जुम्मन मियां, निवासी जोबर पंचायत, फुसरो, पोस्ट ऊंचा घना, थाना विष्णुगढ़, जिला हजारीबाग के साथ इस्लामिक रीति-रिवाज से हुई थी। विवाह के शुरुआती तीन वर्ष सामान्य रूप से बीते और दंपत्ति को तीन नाबालिग बच्चे हुए।
आरोप है कि पिछले कुछ महीनों से रुखसाना अपने पति हामिद अंसारी और उसकी भाभी शहनाज खातून के बीच अनैतिक संबंधों की जानकारी अपनी मां को देती थी। इसको लेकर कई बार मायके पक्ष ने बीच-बचाव की कोशिश की, परंतु स्थिति में सुधार नहीं हुआ।
लैलुन खातून ने आवेदन में बताया कि रुखसाना को ससुराल पक्ष के लोग लगातार प्रताड़ित व मारपीट करते थे। घटना से लगभग 20 दिन पहले जब रुखसाना मायके आई थी, तब उसने बताया था कि अवैध संबंधों के कारण हामिद अंसारी, हबीब अंसारी, जुम्मन मियां, हसीना खातून, शहनाज खातून, मिस्टर अंसारी और छोटे अंसारी मिलकर उसे प्रताड़ित कर रहे हैं, और अब उसके लिए ससुराल में रहना मुश्किल हो गया है।
लैलुन खातून ने बताया कि 11 नवंबर 2025 को फोन पर उन्हें सूचना मिली कि उनकी बेटी घर से गायब है। वे जोबार पहुंचीं, लेकिन घर पर कोई नहीं मिला। अगले दिन 20 नवंबर 2025 की सुबह ग्रामीणों ने बताया कि रुखसाना का शव घर के पीछे थोड़ी दूरी पर एक पेड़ से लटका हुआ मिला।
मृतका की मां ने आरोप लगाया है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि साजिशन हत्या है और शव को पेड़ से लटकाकर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है। उन्होंने पति हामिद अंसारी सहित सात लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है।

रिपोर्टर : संदीप मिश्रा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.