बरही विधायक द्वारा जनता दरबार का किया गया आयोजन
विधायक मनोज ने कहा कि जनता की समस्याएं सुनना हमारी प्राथमिकता है साप्ताहिक जनता दरबार में कई मामलों का हुआ त्वरित निष्पादन।
बरही- विधायक मनोज कुमार यादव ने रविवार को अपने आवासीय परिसर में आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएँ सुनीं। भारी संख्या में पहुँचे ग्रामीण, महिलाएँ, युवा और बुजुर्ग अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए।विधायक ने सभी फरियादियों की बात धैर्यपूर्वक सुनी और तत्काल समाधान हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। भूमि विवाद, बिजली आपूर्ति, स्वास्थ्य, पेंशन, सड़क मरम्मत, जलापूर्ति और राशन कार्ड से जुड़े कई मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जिन्हें तत्काल सुलझाया नहीं जा सका, उन्हें प्राथमिकता देकर समाधान का आश्वासन दिया गया।विधायक मनोज यादव ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान करना ही उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने लोगों से निर्भीक होकर जनता दरबार में अपनी बात रखने की अपील की और अधिकारियों को जनहित के मामलों में संवेदनशीलता और तत्परता दिखाने का निर्देश दिया।जनता दरबार के दौरान विधायक ने विकास योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की और स्पष्ट किया कि कार्यों में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अंत में उपस्थित लोगों ने विधायक का आभार जताते हुए कहा कि नियमित रूप से आयोजित जनता दरबार जनसमस्याओं के समाधान में बेहद उपयोगी सिद्ध हो रहा है। मौके पर विधायक प्रतिनिधि रमेश ठाकुर, जीप प्रतिनिधि गुरुदेव गुप्ता, अशोक यादव, युगल यादव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No Previous Comments found.