आग लगने की घटना ने किसानों को किया परेशान

छोटकी भेलवारा में आग की वजह से खलिहान में रखा धान एवं पव्वाल का फसल जलकर स्वाहा

 

विष्णुगढ़-  प्रखंड के पंचायत भेलवारा के टोला छोटकी भेलवारा भेलवारा में आग लगने की घटना में 4 किसानों की फसल जलकर नष्ट हो गई। आग लगने की घटना से किसानों में हाहाकार मच गया है।ग्रामीणों के अनुसार, खेत से धान काटकर खलिहान में रखा गया था, जब अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। रामकिष्णु कुमार, राजदेव महतो, उगन महतो, सुखदेव महतो, के खलिहान में रखे धान की फसल आग की चपेट में आ गई और जलकर नष्ट हो गई ! वही रामकिष्णु ने बताया कि बगल में काम कर रहे किसानों ने फोन पर सूचना दी कि उनके फसल में आग लग गई है। जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक फसल जलकर खाक हो गई थी। उन्होंने बताया कि मेवही आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन पगडंडियों के कारण अग्निशमन दल घटना स्थल पर नहीं पहुंच पाया।भी मौके पर मौजूद ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया गया एवं दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे एवं अपनी पीड़ा व्यक्त कर रहे थे उनका कहना था कि हाल में आए मोथा तूफान ने सब कुछ नष्ट कर दिया वही रहा सहा कसर इस आग ने सब कुछ स्वाहा कर दिया।

रिपोर्ट संदीप मिश्रा बिष्णुगढ़

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.