विष्णुगढ़ में भाकपा (माले) ने कॉमरेड विनोद मिश्र के 27वें स्मृति दिवस पर लिया संकल्प
बिष्णुगढ़ : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी–लेनिनवादी) लिबरेशन के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व महासचिव कॉमरेड विनोद मिश्र के 27वें स्मृति दिवस के अवसर पर भाकपा (माले) विष्णुगढ़ प्रखंड कमेटी द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर एक मिनट का मौन रखा गया तथा उनके संघर्षों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया।
सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रखंड सचिव घनश्याम पाठक ने कहा कि कॉमरेड विनोद मिश्र ने अपना पूरा जीवन गरीब, किसान और मजदूरों के हक की लड़ाई को समर्पित किया। उनकी संघर्षशील विचारधारा आज भी शोषित-वंचित वर्गों के लिए प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में सरकारी व्यवस्थाओं के कारण आम जनता, विशेषकर गरीब और मजदूर वर्ग को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जबकि सत्ता पूंजीपति और कॉरपोरेट घरानों के हित में कार्य कर रही है।
उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मजदूरों के हित में बनी योजनाओं में बदलाव कर उनके अधिकारों का हनन किया जा रहा है। नाम परिवर्तन को ही विकास बताया जा रहा है, जबकि जमीनी स्तर पर हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। संकल्प सभा में यह निर्णय लिया गया कि विष्णुगढ़ प्रखंड में जनसमस्याओं के समाधान और व्यवस्थाओं में सुधार के लिए पार्टी अपनी गतिविधियों को तेज करेगी तथा जन आंदोलन के माध्यम से व्यापक बदलाव लाने का प्रयास करेगी।
श्रद्धांजलि सभा में झारखंड आंदोलनकारी एवं प्रखंड सदस्य दुलारचंद प्रसाद, भोला प्रसाद सिंह, रामेश्वर दास, नेमचंद साव, मेहिलाल महतो, डिलो सिंह, प्रकाश साहू सहित भाकपा (माले) के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
रिपोर्टर : संदीप मिश्रा

No Previous Comments found.